मतदान जागरूकता अभियान के तहत खेले गए क्रिकेट मैच

*शिक्षक एकादश ने तहसील एकादश को हराया

वाराणसी/पिंडरा- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट के मैदान पर बेसिक शिक्षक एकादश पिंडरा व तहसील कर्मचारी एकादश पिंडरा के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमे बेसिक शिक्षक एकादश ने तहसील एकादश को दोनो मैचो मे करारी शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर पहले मैच में तहसील एकादश के कप्तान ने फील्डिंग की। वही बैटिंग करते हुए शिक्षक एकादश ने दयाशंकर के 50 रन व धर्मेंद्र के 56 रन की बदौलत 121 रन का लक्ष्य दिया। जबाब में तहसील एकादश ने टीम के कप्तान व एसडीएम संजीव कुमार के 41 रन व प्रदीप मौर्य के 20 रन के संघर्ष के बाद भी 106 रन पर ही सिमट गई। वही दूसरे मैच में रामाश्रय के 68 रन व अखिलेश मिश्र के 30 रन के बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर बने 130रन का लक्ष्य शिक्षको ने दिया। लेकिन तहसील एकादश की टीम 63 रन पर ही सिमट गई। विजेता ट्राफी शिक्षक एकादश के कप्तान संजय सिंह को दी गई। वही मैन आफ द मैच का ट्राफी रामाश्रय को दिया गया। इस एसडीएम संजीव कुमार व बीईओ अशोक कुमार सिंह ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिकाधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। इस दौरान तहसीलदार शशिकांत मणि, नायब तहसीलदार आलोक रंजन सिंह, व्यायाम शिक्षक कैलाश यादव, सुनील सिंह, श्रवण कुमार, राजेश, रविशंकर, चंद्रशेखर समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों युवाओ ने भी मैच का लुफ्त उठाया।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *