राजस्थान/पाली| मतदातओं को जागरूकता लाने के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग की ओर से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में आईटीआई में प्रशिक्षणार्थियों को मतदान करने की शपथ दिलाई।
पाली शहर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भी शपथ कार्यक्रम रखा गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवम कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत शहर के औ़द्योगिक क्षेत्र स्थित आईटीआई में जागरूकता कार्यक्रम के तहत पाली उपखंड एवं रिटर्निंग अधिकारी महावीरसिंह राठौड़ ने संस्थान में संचालित हो रहे, विभिन्न ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों को 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव-2018 के लिए मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई। इस दौरान राठौड़ ने कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते है। इसलिए हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी