सादड़ी-राजस्थान| मतदान करना हमारा अधिकार के साथ एक परम कर्तव्य भी है।अतः हमें मतदान दिवस पर मतदान केंद्र जाकर मतदान अवश्य करना चाहिए। उक्त उदगार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में मतदाता जागरुकता रैली के शुभारंभ पर व्यक्त किए।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने रैली को रवाना किया। स्नेहलता गोस्वामी प्रकाश परमार मधु गोस्वामी मनीषा ओझा कविता कंवर सुशीला सोनी सरस्वती पालीवाल रमेश सिंह राजपुरोहित मोहनलाल वीरम राम चौधरी महावीर प्रसादवशंकुतला जैन के निर्देशन में बालिकाओं की मतदाता जागरूकता रैली नई आबादी डाकघर जुझांर चौक सदर बाजार न्याति नोहरा बसस्टैंड गणेश चौक होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची। रैली से पूर्व प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में बालिकाओं की मतदाता जागरुकता विषयक भाषण निबंध चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर रमेश कुमार वछेटा नरेन्द्र बोहरा हरीश कुमार समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी
मतदान करना हमारा अधिकार व कर्तव्य:प्रधानाचार्य माली
