मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम में घर घर पहुंचे अधिकारी, कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे:IAS यशार्थ शेखर

राजस्थान/बाड़मेर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन बुधवार को बाड़मेर जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित बीएलओ ने घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किए l इस दौरान विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने गणना प्रपत्र वितरण कार्य का अवलोकन करने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए l
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर टीना डाबी ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में सहयोग की अपील करते हुए बताया कि गणना प्रपत्र में मांगी जा रही जानकारी देकर मतदाता लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाना है। इससे कोई भी पात्र नागरिक छूटे नहीं और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल नहीं रहे। उन्होंने बताया कि मतदाता के लिए पात्रता निर्धारित की गई है। इसके अनुसार व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए। वह 18 वर्ष से अधिक आयु का हो। निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य निवासी हो। वह व्यक्ति किसी कानून के तहत अयोग्य घोषित नहीं होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में वर्ष 2002 की मतदाता सूचियों के आधार पर निर्वाचक मैपिंग की जा रही है। विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत निर्वाचन विभाग की ओर से प्रत्येक मतदाता के लिए परिगणना प्रपत्र (ईएफ) तैयार किए गये हैं। इनमें मतदाता के वर्तमान मतदाता सूची में दर्शाए गए आवश्यक विवरण शामिल हैं। इसमें मतदाता का नाम, पता, विधानसभा क्षेत्र, भाग संख्या आदि पूर्व मुद्रित रहेगा। बीएलओ प्रत्येक मतदाता को परिगणना प्रपत्र वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि बीएलओ वर्ष 2002 की मतदाता सूची के अनुसार मतदाता को अपने नाम अथवा अपने रिश्तेदार के नाम के साथ मिलान एवं लिंक करने में सहयोग करेंगे। परिगणना प्रपत्र में मतदाता की पुरानी फोटो पूर्व मुद्रित रहेगी। इसके पास मतदाता को अपनी नवीनतम रंगीन फोटो परिगणना प्रपत्र पर चिपकानी होगी।

विधानसभा बाड़मेर में बाड़मेर उपखंड अधिकारी यशार्थ शेखर, तहसीलदार हुकमीचंद ने भाग संख्या 102 , 153, 156, 177 के बीएलओ के कार्य का निरीक्षण। इस दौरान ईआरओ ने फॉर्म्स को स्कैन कर बीएलओ एप पर जांच की l इसी तरह शिव उपखंड अधिकारी यक्ष चौधरी ने गूंगा, चौहटन उपखंड अधिकारी रणछोड़ सोलंकी ने सेवरों का तला, बावड़ी कला, धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई ने सर्कल नोखड़ा ,धोरीमन्ना तहसीलदार पीर सिंह ने रामपुरा अरणियाली, तहसीलदार अमीन खान ने भाग संख्या 226 में बीएलओ की ओर से वितरित किए जा रहे ईएफ कार्य का अवलोकन किया। साथ ही घरों में पहुंचकर मतदाताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए इस कार्य में सहयोग की अपील की।

जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी ने बताया कि बीएलओ भरे हुए परिगणना प्रपत्र मतदाताओं से प्राप्त कर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एईआरओ) को जमा कराएंगे। इस दौरान बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर तीन बार जाएंगे तथा उन्हें परिगणना प्रपत्र भरने में सहायता करेंगे। इसको मतदाता अपने स्तर पर ऑनलाईन भी कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार वर्तमान में कोई भी दस्तावेज मांगे जाने की आवश्यकता परिगणना चरण के दौरान नहीं होगी। परिगणना प्रपत्र जमा कराने वाले समस्त मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट रोल में शामिल होंगे। गणना पूर्ण होने के पश्चात विगत एसआईआर से मिलान या लिंकिंग नहीं होने वाले मतदाताओं को ईआरओ एवं एईआरओ की ओर नोटिस जारी किया जाकर पात्रता की जांच की जाएगी। इसके आधार पर पात्र नागरिकों के नाम अंतिम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाएंगे। साथ ही अपात्र पाए गए व्यक्तियों के नाम हटाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर तक घर-घर गणना प्रपत्र के वितरण एवं संग्रहण का कार्य होगा। ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इसके बाद 9 दिसंबर से 9 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां ली जाएगी।

उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस फेज रहेगा, जिसमें सुनवाई एवं सत्यापन कार्य किया जाएगा। इसके उपरांत 7 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं किए गए अनुपस्थित, स्थानान्तरित, मृत एवं डुप्लीकेट नामों की सूची निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके बाद नागरिक अपने नाम जुड़वाने या आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *