बरेली। शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने कैंप कार्यालय मे सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचन नामावली विषय पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने मतदाता सूचियों की मैपिंग का कार्यक्रम तीन दिन के अंदर कराने के निर्देश दिये है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचन नामावली से संबंधित विभिन्न जानकारियां बतायीं। डीएम ने निर्देश दिए कि निर्वाचक नामावली का कार्य पूरी गंभीरता के साथ करें। एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, प्रमोद कुमार, रत्निका श्रीवास्तव आदि अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव