बरेली। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीएम ने नई पहल की है। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के तहत कूड़ा उठाने वाले वाहनों पर लगे लाउडस्पीकर मे मतदान गीतों को बजा कर कार्य किया है। इन वाहनों के जरिए मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। डीएम रविंद्र कुमार ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चला रहे है। उन्होंने इस अभियान के तहत नई पहल शुरू की है। उक्त मतदाता जागरूकता गीत लाउड स्पीकर के माध्यम से जनपद के हर एक गांव और नगर निकाय के हर एक वार्ड में गली-गली गीत को बजाया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाता जागरूक हो सकें तथा मतदान के दिन अपने अधिकार का प्रयोग कर सके।।
बरेली से कपिल यादव