गोरखपुर। विधानसभा चुनाव मतगणना शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा पुलिस लाइन में अपने मातहतों के साथ बैठक कर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों को जिन स्थानों पर मतगणना ड्यूटी लगाई गई है वह अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने यथा उचित स्थानों पर ड्यूटी का निर्वहन करते हुए दिए गए आदेशों का सकुशल पालन करते हुए ड्यूटी का निर्वहन करें ड्यूटी के दौरान किसी के साथ किसी प्रकार का भेदभाव ना किया जाए सभी के साथ एक तरह का कुशल व्यवहार करते हुए अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अधिकारी व कर्मचारी अपनी अपनी ड्यूटी पॉइंट पर ड्यूटी करेंगे जिससे मतगणना सकुशल संपन्न हो सके। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल पर अर्धसैनिक बल पीएसी व पुलिस की पर्याप्त मात्रा में ड्यूटी लगाई गई है जो अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपनी अपनी ड्यूटी करेंगे अगर कहीं भी किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह अपने उच्चाधिकारियों को अवगत तत्काल कराएंगे जिससे उसके समस्याओं का समाधान त्वरित निस्तारण करते हुए किया जा सके। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह चुनाव सेल प्रभारी/ पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी बांसगांव राहुल भाटी क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह क्षेत्राधिकारी कैंट श्यामदेव क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी गोला जगत राम कनौजिया क्षेत्राधिकारी पुलिस ऑफिस प्रशाली गंगवार सहित अन्य सम्मानित अधिकारीगण मौजूद रहे।