बरेली। बरेली मंडल के चारों जिलों के 52 ब्लॉक मे शनिवार को गरीब कल्याण दिवस का भव्य आयोजन होगा। कमिश्नर आर. रमेश कुमार ने आयोजन को कामयाब बनाने के लिए हर ब्लॉक में एक नोडल अधिकारी तैनात किया है। मेले में अफसरों को सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को कमिश्नर आर. रमेश कुमार ने कमिश्नरी सभागार में गरीब कल्याण दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। गरीब कल्याण दिवस में बरली के सभी ब्लाकों पर 6400 से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। इसी तरह बाकी जिलों में वैक्सीनेशन किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 50 से अधिक लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एमएसएमई, मुद्रा लोन के तहत हर ब्लाक पर 25 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। खादी ग्रामोद्योग विभाग, मत्स्य विभाग भी अपने अपने विभाग के स्टॉल लगाकर पात्रों को योजना के लाभ प्रदान करेंगे। शौचालय निर्माण के लिए 1750 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे। दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग करीब 40 ट्राई साइकिलों का वितरण कराया जाएगा। आयोजन में अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी शिकरत करेंगे। मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने गरीब कल्याण दिवस की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मंडल के सभी 52 ब्लाकों में एक एक अधिकारी की डूयटी लगाई है।।
बरेली से कपिल यादव