मण्डलायुक्त प्रयागराज ने किया निरीक्षण:पालीटेक्निक के निर्माण कार्य में ईंट की गुणवत्ता ठीक न होने नोडल अधिकारी ने जतायी नाराजगी

*मण्डलायुक्त प्रयागराज ने मेडिकल कालेज के महिला चिकित्सालय, पालीटेक्निक कालेज कहैनिया व मिनी स्टेडियम सरसीखाम का किया निरीक्षण

*महिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउण्ड मशीन के खराब होने पर नोडल ने नाराजगी व्यक्त की और तत्काल अल्ट्रासाउण्ड व्यवस्था चालू कराये जाने का दिया निर्देश

प्रतापगढ़- नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल ने जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार के साथ मेडिकल कालेज के महिला चिकित्सालय, पालीटेक्निक कालेज कहैनिया व सरसीखाम के मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने महिला चिकित्सालय के लेबर रूम, एस0एन0सी0यू0, जनरल वार्ड, स्टोर रूम, अल्ट्रासाउण्ड कक्ष एवं ऑक्सीजन प्लान्ट का अवलोकन किया। इस दौरान महिला चिकित्सालय की डाक्टर नीलिमा सोनकर ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन 20-25 महिलाओं की डिलीवरी करायी जाती है। मण्डलायुक्त ने नूर अफरोज निवासी मनेहू मानधाता से भर्ती मरीज का हाल-चाल जाना तथा अस्पताल में दिये जा रहे निःशुल्क भोजन एवं दवा के सम्बन्ध में जानकारी ली तो बताया गया कि भोजन एवं दवायें प्राप्त हो रही है। नोडल अधिकारी ने भर्ती मरीज भंगवा गांव की महिला के परिजन से वार्ड में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य को निर्देशित किया कि जिन महिलाओं के बच्चे एस0एन0सी0यू0 यूनिट में भर्ती है उनके साथ आये हुये परिजनों के रहने एवं पेयजल की उचित व्यवस्था करायी जाये। अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड मशीन के एक माह से खराब होने की जानकारी पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की और मुख्य चिकित्साधिकारी व मेडिकल कालेज के प्राचार्य को निर्देशित किया कि तत्काल अल्ट्रासाउण्ड की व्यवस्था चालू करायें। उन्होने कहा कि पैथालाजी से सम्बन्धित समस्त जाचें अस्पताल में ही मरीजों को उपलब्ध करायी जानी चाहिये। स्टाफ के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर प्राचार्य मेडिकल कालेज ने बताया कि हास्पिटल में सीनियर रेजीडेन्ट एवं कन्सलटेन्ट पर्याप्त उपलब्ध है किन्तु पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है जिस पर नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि इसकी वैकल्पिक व्यवस्था एन0आर0एच0एम0 से करायी जाये। उन्होने मेडिकल कालेज के प्राचार्य को पुरूष चिकित्सालय की व्यवस्था दुरूस्त कराने के निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त ने सरसीखाम में खेलो इण्डिया के तहत बन रहे रूपये 14 करोड़ 56 लाख की लागत से निर्मित मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अधिकारी विकास अग्रवाल द्वारा बताया गया कि मल्टीपरपज हाल, शौचालय, एथलेक्टिस आदि के कार्य कराये जा रहे है। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा बताया गया कि बैडमिन्टन, टेनिस, वॉलीवाल, एथलेक्टिस खेल की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। नोडल अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेले जाने वाले खेलों हेतु सुविधायें स्टेडियम में उपलब्ध करायी जाये। स्टेडियम में कृत्रिम घास आर्टिफिसियल लगवाये जाने का निर्देश दिया और कहा कि जिला युवा कल्याण अधिकारी, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अधिशासी अभियन्ता के साथ समन्वय कर स्टेडियम को खेल उपयोगी बनाने में आवश्यक सुधार लाये। नोडल अधिकारी ने पट्टी क्षेत्र के कहैनिया में बन रहे पालीटेक्निक कालेज का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान पालीटेक्निक कालेज की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी और तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिये। निर्माण कार्य कर रही कम्पनी के इंजीनियर अम्बुज अग्रवाल ने धीमी गति के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में बताया कि स्थानीय लोग मजदूर के साथ मारपीट करके उन्हें भगा देते है जिस पर मण्डलायुक्त ने एस0ओ0 कन्धई को तलब करते हुये कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिये निर्देशित किया। उन्होने पालीटेक्निक के कार्य में उपयोग की जाने वाली सरिया और ईंट की गुणवत्ता जांची, जिलाधिकारी ने अपने हाथों से दो ईंटों को एक-साथ लड़ाया तो ईंट टूट गयी, ईट की गुणवत्ता ठीक न होने की वजह से उन्होने किसान ईंट प्रयोग में न लाने का आदेश दिया। मानक के अनुसार ईंट न प्रयोग किये जाने व पालीटेक्निक कालेज के धीमी प्रगति पर जल निगम के जेई डीके यादव को फटकार लगायी। पालीटेक्निक कालेज के निर्माण में 4 करोड़ की पहली किस्त शासन द्वारा दी जा चुकी है अभी तक निर्माण में 4 करोड़ 30 लाख खर्च किये जा चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *