आज़मगढ़- मण्डलायुक्त आजमगढ़ कनक त्रिपाठी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय के सभागार में वृृहस्पतिवार को आयोजित मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। एमएसएमई (माइक्रो, स्माल एण्ड मीडियम इण्टरप्राइजेज़) दिवस के अवसर पर आयोजित उक्त बैठक एवं औद्योगिक गोष्ठी में उद्यमियों की समस्याओं की जानकारी लेते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि उद्यमी अर्थ व्यवस्था की धुरी होते हैं, इसलिए इनके समक्ष यदि कोई समस्या आती हैं तो अधिकारी उसके निस्तारण में तत्परता दिखायें इनकी समस्याओं के समुचित निराकरण में किसी प्रकार का विलम्ब नहीं होना चाहिए।बैठक में अवगत कराया गया कि बैंकों द्वारा लोनिंग की कार्यवाही में अनावश्यक विलम्ब किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट कराने हेतु मऊ एवं बलिया के एलडीएम उपस्थित नहीं थे। इस पर मण्डलायुक्त ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों जनपद के एलडीएम से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार जनपद मऊ के एक प्रकरण में उद्यमी द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत छूट प्रमाण पत्र सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता द्वारा नहीं दिया जा रहा है। मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुख्य अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि अधिशासी अभियन्ता के माध्यम से प्रकरण का नियमानुसार निस्तारण करते हुए तीन के अन्दर अवगत कराया जाय। बैठक में बताया कि औद्योगिक आस्थान आज़मगढ़ में विद्युत आपूर्ति कामन फीडर से होने के कारण बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित होती जिससे कार्य काफी प्रभावित हो रहा है। आस्थान हेतु स्वतन्त्र फीडर की स्थापना का प्रकरण काफी पहले से लम्बित है। इस पर उन्होंने मुख्य अभियन्ता विद्युत को 15 दिन के अन्दर निर्बाध्य बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार औद्योगिक आस्थान माधोपुर, रसड़ा बलिया में लगे विद्युत के तार अत्यधिक पुराने होने के कारण जर्जर स्थिति में है तथा प्रायः टूट कर गिर जाते है, जिससे इकाईयों की विद्युत आपूर्ति बाधित होती है। इस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता विद्युत द्वारा बताया गया कि लगभग 5 किमी तक बदलने हेतु तार उपलब्ध हो गया है, शीघ्र ही तार बदलने का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा,उद्यमियों की समस्याओं की जानकारी के दौरान जनपद आज़मगढ़ के उद्यामियों द्वारा बताया गया कि औद्योगिक आस्थान में जल निकासी हेतु नाली काफी पुरानी एवं जर्जर होने के कारण बरसात में इकाईयों पानी भर जाता है। इस पर संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि नाली निर्माण हेतु आगणन तैयार किया जा रहा है, शाासन से धनराशि अवमुक्त होते ही निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा।
एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) दिवस के अवसर पर औद्योगिक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग रंजन चतुर्वेदी ने औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 के तहत औद्योगिक इकाइयों को मिलने वाली सुविधाओं के प्रमुख बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित प्रधानमन्त्री रोजगार सृृजन कार्यक्रम, मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी (एक जनपद एक उत्पाद) मार्जिन मनी योजना सहित अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में भी विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता विद्युत राजेश रंजन सिंह, उप निदेशक मण्डी परिषद अमिताभ शुक्ला, उपायुक्त उद्योग मऊ राजेश रोमन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा तीनों जनपदों से आये बड़ी संख्या में उद्यमी एवं शिल्पकार उपस्थित थे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़