फरीदपुर, बरेली। एसओजी और फरीदपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मणिपुर से मॉर्फिन लाकर तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.4 किलोग्राम मॉर्फिन, तीन मोबाइल, एक कैंटर समेत नोट गिनने की मशीन बरामद की है। पुलिस गिरोह मे शामिल अन्य तस्करों की तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक फरीदपुर राधेश्याम एसओजी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा, उप निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने सोमवार रात गश्त के दौरान द्वारिकेश चीनी मिल गेट के पास फ्लाईओवर पर तस्करों के कैंटर लेकर खड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो आरोपी कैंटर से कूदकर भागने लगे। पुलिस ने तीन तस्करों को दौड़ा कर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मीरगंज के मोहल्ला खानपुरा निवासी अफजल, शेरगढ़ के गांव मवई काजियान निवासी हसनैन खान और मीरगंज के बाबरनगर निवासी तस्लीम बताए। हालांकि फरीदपुर के बेहरा गांव निवासी वसीम फरार हो गया। पकड़े गए तस्करों के पास से 1.4 किलोग्राम मॉर्फिन, तीन मोबाइल बरामद हुए। कैंटर की तलाशी के दौरान नोट गिरने की मशीन मिली। पुलिस ने फरार तस्कर वसीम की तलाश मे दबिश दे रही है। अफजल के खिलाफ इज्जतनगर, फरीदपुर और मीरगंज मे मुकदमे दर्ज है जबकि तस्लीम के खिलाफ छह मुकदमे दर्ज पाए गए। बेहरा का वसीम भी कई बार जेल जा चुका है। पूछताछ मे अफजल, हसनैन खान और तस्लीम ने बताया कि अफजल ट्रक ड्राइवर है। वह कैंटर चलाता है। वह कैंटर मे छिपाकर मणिपुर से मादक पदार्थ लाता था। जिसे वह स्मैक मे मिलाते थे। जिसे फरीदपुर और उसके आसपास इलाकों में बेचते थे। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह अर्से से मादक पदार्थों की तस्करी के कार्य कर रहे हैं। रकम अधिक होने पर उन्हें नोट गिनने मे समय लगता था इसलिए उन्होंने नोट गिनने वाली मशीन खरीद ली ताकि नोट गिनने मे दिक्कत न हो। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह राणा, सौरभ सिंह सिवाच, हेड कांस्टेबल महावीर, राहुल पवार कौशिचंद्र आदि मौजूद थे।।
बरेली से कपिल यादव
