मणिपुर से कच्चा माल मंगवाकर बरेली मे बनाते थे स्मैक, छह तस्कर गिरफ्तार

बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर पुलिस और एसओजी ने रेलवे रोड नंबर पांच स्थित पुराने खंडहर मे दबिश देकर स्मैक तैयार कर रहे गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। इस दौरान छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो आरोपी भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन किलो 526 ग्राम स्मैक, 1.46 लाख रुपये नकदी, दो वाहन और स्मैक बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पूछताछ मे पता चला है कि आरोपी मणिपुर से कच्चा माल मंगवाकर बरेली मे स्मैक बनाते थे। इसके बाद स्मैक को आसपास की क्षेत्र में सप्लाई करते थे। आरोपियों की पहचान गिरोह सरगना मोहल्ला नई बस्ती सराय कस्वा फतेहगंज पश्चिमी निवासी अकरम, आसिफ, जावेद, राशिद, गांव तिलियापुर के हारून और ग्राम मनकरी निवासी आदेश तिवारी के रूप मे हुई है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। जबकि एजाजनगर गौटिया निवासी अफजाल मुल्ला और उस्मान कुरैशी फरार है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि बुधवार को तड़के इज्जतनगर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने रोड नंबर-पांच के पास स्थित रेलवे के आवास के खंडहर मे स्मैक बनाते समय दबिश देकर मौके से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 3.526 किलो स्मैक, स्मैक बेचने से मिले 1,46 लाख रुपये नकदी, सात मोबाइल फोन, करीब 10 लीटर एसीटिक एनहाईड्राइड (केमिकल), स्मैक बनाने के उपकरण, स्कूटी और स्विफ्ट कार बरामद हुई। मौके से दो आरोपी अफजाल मुल्ला और उस्मान कुरैशी भागने मे सफल रहे। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *