बरेली। जिले के ब्लॉक फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में साइंस वीक का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिवस विज्ञान प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्याथियों के साथ-साथ पूर्व विद्यार्थियों को भी विज्ञान के दुर्लभ उपकरणों को दिखाया गया। प्रयोगविधि समझायी गयी व विद्यार्थियों ने स्वयं प्रयोग करके भी देखा। एआरपी (विज्ञान) डॉ अखिलेश उपाध्याय तथा नोडल- नगरिया विक्रम, डॉ संजीव शर्मा ने अपने अतिथि व्याख्यान में बच्चों की विज्ञान के प्रति जिज्ञाओं को शांत करते हुए बहुत रोचक तरीके से अपनी बात रखी। बच्चों को संयुक्त सूक्ष्मदर्शी, कम्पास, वर्नियर कैलिपर्स तथा विज्ञान प्रयोगशाला में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों के विषय में विस्तार से बताया। राज्य शिक्षक पुरुस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह चलने वाले इस ‘साइंस वीक’ में लिटल साइंटिस्ट या नन्हे वैज्ञानिक चयन हेतु अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। इसी श्रृंखला में साइंस क्विज प्रतियोगिता में कक्षा चार की वैष्णवी शर्मा प्रथम रही। आने वाले दिनों में साइंस मॉडल मेकिंग, चार्ट मेकिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा हर्बेरियम शीट स्पर्धा आदि अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। इन सबका उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा विज्ञान के प्रति सकारात्मक अभिवृत्ति का विकास करना है। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. अमित शर्मा व सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विमलेश्वरी देवी व एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह होंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ममता, रजनेश, गुड्डू, सोमवती, धनदेवी, सुरेंद्र, अमन, वैष्णवी शर्मा, सिमरन, प्रियाशी, हरजीत, शौर्य, बाबी, शिवम, सुभाष, अनमोल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव