सोरांव/ प्रयागराज- मटियारा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के डेढ़ दर्जन से ज्यादा छात्रों में कंजेक्टिवाइटिस की समस्या की जानकारी मिलते ही सोरांव सी एच सी से स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को विद्यालय पहुंची। बच्चों की आंखों की जांच करने के साथ ही उन्हें दवा उपलब्ध कराई गई। टीम ने बच्चों को साफ सफाई समेत इस रोग से बचने की कई जानकारियां दी।
सोरांव विकासखंड के मटियारा ग्राम सभा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के डेढ़ दर्जन छात्रों में अचानक कंजेक्टिवाइटिस की बीमारी फैल गई थी। बच्चों के आंखों के नीचे सूजन व लाल आंखों के चलते उन्हें पढ़ाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। विद्यालय की इंचार्ज नफीस फातमा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बच्चों के लिए दवा की व्यवस्था कराई थी। लेकिन आंखों का यह रोग तेजी से बढ़ता जा रहा था। भीषण गर्मी व उमस समेत तीन कमरों में लगभग डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं के बैठने के चलते समस्या गंभीर होती जा रही थी। हालांकि विद्यालय प्रबंधन ने इस रोग से पीड़ित बच्चों को छुट्टी देने का मन बना लिया था। लेकिन लोकमित्र अखबार के माध्यम से इसकी जानकारी सीएचसी प्रभारी सोरांव संतोष पांडेय को हुई तो शुक्रवार को चिकित्सा प्रभारी ने डॉक्टर इरशाद अहमद, डॉ रीता चतुर्वेदी व डॉ मनोज कुमार की एक टीम बनाकर उच्च प्राथमिक विद्यालय भेजा। जहां डॉक्टरों की टीम ने इस रोग से पीड़ित छात्र छात्राओं के आंखों का परीक्षण कर उन्हें दवा उपलब्ध कराई, साथ ही उन्हें इस रोग को जल्द ठीक करने के कई उपाय भी बताए। इसके अलावा टीम ने अन्य बच्चों को इस रोग से बचाव के नुस्खे बताएं। डॉक्टरों की टीम ने बच्चों को साफ सफाई रखने के साथ ही आंखों से अपने हाथों को दूर रखने की बात कही। टीम सभी बच्चों को दवा देकर वापस सोरांव सी एच सी चली गई।