मझौलिया क़ृषि कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रवि महोत्सव एवं प्रशिक्षण

बिहार /मझौलिया स्थानीय प्रखंड परिसर में कृषि कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रवि महोत्सव एवं प्रशिक्षण प्रखंड से आए सभी किसानों को करवाया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया. प्रखंड क्षेत्र से आए सभी किसानों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण पर भी चर्चा की गई . वहीं गेहूं की खेती मे ऊपज बढ़ाने के लिए जीरो टिलेज से खेती करने की सलाह जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा दी गई. वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की विधि पर विस्तृत रूप से किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. वहीं मिट्टी जांच को लेकर किसानों को जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित किया गया. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने सभी किसानों को संबोधित करते हुए बताया की जो किसान कृषि विभाग द्वारा अपना पंजीयन नहीं कराएंगे उन्हें सभी विभागीय लाभों से वंचित होना पड़ेगा ऐसा ऊपर से ही आदेश प्राप्त है. इसलिए जल्द से जल्द सभी किसान अपना निबंधन कराले. वहीं कृषि कार्यालय में उपलब्ध सभी योजनाओं एवं सुविधाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए बताया की जैविक खेती को बढ़ावा देने में ही किसान की भलाई है. सरकार द्वारा कृषि हित में चलाए जा रहे सभी योजनाओं का लाभ उठाने में कोई संकोच न करें . कार्यक्रम में कृषि विभाग के सभी सहकर्मियों समेत किसानों में श्रेष्ठ नारायण सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल, प्रगतिशील किसान सुशील जायसवाल, संदीप श्रीवास्तव, कैप्टन राजनंदन सिंह, प्रभु यादव, ठाकुर राम, आगर चौधुर, हाकिम सिंह, टुनटुन सिंह, भिखारी सिंह, इजहार हुसैन , नीरज पांडे, एहसान आलम, हरी लाल यादव, पंचायत समिति नारायण यादव आदि उपस्थित रहे।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *