बिहार- मझौलिया प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुई. बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई प्रकार के संवेदनशील मुद्दों को उठाया गया. वहीं संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा समस्याओं के निपटारे के संबंध में प्रकाश डाला गया. बताते चलें कि बैठक में प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी मुखिया एवं पंचायत समिति मौजूद रहे वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी गुरुदेव प्रसाद गुप्ता समेत सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही प्रतिनिधियों द्वारा मुद्दों पर बहस शुरू कर दी गई जिसमें मझौलिया सरिसवा एवं गढवा बाजार की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने से लेकर राशन कार्ड,वृद्धा पेंशन एवं मनरेगा पर सबसे ज्यादा फोकस रहा. सभी पदाधिकारियों के द्वारा अपने अपने विभागीय मुद्दों पर प्रतिनिधियों को संतुष्ट करने का पूरा प्रयास किया गया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी गुरुदेव गुप्ता ने सभी प्रतिनिधियों से 19 नवंबर तक प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करवाने में सहयोग करने की बात कही. शौचालय बनवाने में आ रही कठिनाइयों के निराकरण पर भी प्रकाश डाला गया. साथ ही वार्ड क्रियान्वयन समिति के माध्यम से हो रहे जल नल के कार्यों का समीक्षा भी किया गया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी गुरुदेव गुप्ता, अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ,मनरेगा पीओ, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार मिश्रा, प्रखंड सहायक मोहम्मद शमीम, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अभय कुमार एवं प्रखंड के सभी कर्मी समेत जनप्रतिनिधियों में प्रमुख सुनैना देवी, पंचायत समिति सदस्य खुशबू नेसा, दशरथ राम, राजकुमार, आलोक माझी, तनवीर आलम, जोधा साह, ललिता देवी, संतोष यादव, निशा खातून, मंजू देवी, मालती देवी, कृष्ण नंदन सिंह, जय श्री देवी, सहित मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्र किशोर सिंह , मुखिया आशीष कुमार भट्ट, जितेंद्र सिंह, अनिल बैठा, मुकेश कुमार, निर्मला देवी, तबस्सुम आरा, समेत कई मुखिया मौजूद रहे ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट