मझौलिया प्रखंड कार्यालय का मुख्य गेट बंद होने से लोगों में आक्रोश

बिहार/मझौलिया- मझौलिया प्रखंड कार्यालय का मुख्य गेट बुधवार से बंद कर दिया गया है। इस गेट में एक छोटा गेट से लोगों को आने जाने से परेशानी हो रही है। बताते हैं कि उस छोटे गेट में भी जंजीर लगाकर आधा खोला गया है जिससे महिलाओं को अंदर बाहर निकलना किसी मंदिर के भीड भाड़ में पूजा करने के सामान है। प्रखंड कार्यालय में छोटे गेट से प्रवेश करते वक्त घायल हुई करमवा दलित बस्ती की महिला उमरावती देवी ने बताया कि जिला पदाधिकारी का मुख्य गेट जनता के लिए खुला रहता है परन्तु मझौलिया प्रखंड में हालही में आये बीडीओ अपने हिटलरशाही रवैया अपनाकर जनता को भयभीत कर रहे हैं। भाकपा माले नेता डा.अनवारुल हक,रिखी साह,जवाहिर प्रसाद आदि ने बताया कि मंगलवार को बसडा गांव निवासी राजकुमार राम की प्रखंड कर्मियों द्वारा किए गए पिटाई के बाद वैसे भी प्रखंड़ तथा अंचल कार्यालय में बढते रिश्र्वतखोरी से लोगों में आक्रोश था परंतु गेट बंद कर दिये जाने पर नेताओं ने तिब्र भ्रत्सना करते हुए व्याप्त भ्रष्टाचार एवं हिटलरशाही के विरुद्ध जन आंदोलन करने का ऐलान किया है। इस बावत बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि मंगलवार की हुई घटना को ध्यान में देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर गेट को बंद कराया गया है। लेकिन आने जाने के लिए एक छोटा दरवाजा खोला गया है।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *