बिहार – स्थानीय मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के शेख मझरिया पंचायत में एकदिवसीय एम्बुलेटरी भान समेत पशु चिकित्सकों का दल पहुंचकर एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के बैनर तले जिला पशुपालन पदाधिकारी के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम प्रखंड के सभी पंचायतों में क्रमशः किया जाएगा उक्त बातें आयोजन के दौरान मझौलिया पशु चिकित्सक डॉ एकराम ने बताइ. उनके द्वारा पशुपालकों को निशुल्क दवा का वितरण एवं पशुओं का निशुल्क जांच किया गया . वही पशुओं के रखरखाव एवं बीमारियों से बचाव को लेकर कई टिप्स दिए गए . इस कार्यक्रम में पशु चिकित्सक डा एकराम, डॉक्टर सुनील कुमार सिन्हा, डॉक्टर साधु सहनी, मिश्रक परवेज आलम, परिचारी अजय कुमार वर्मा, स्थानीय मुखिया जाकिर खा, सभी वाड सदस्य एवम पंचायत क्षेत्र के तमाम पशुपालक मौजूद रहे तथा पशुपालन के बारे में डॉक्टरों से जानकारी प्राप्त किया ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट