बिहार- मंगलवार के दिन मझौलिया थाना परिसर में दोनों पक्षों की बैठक दरोगा बिपिन सुक्ला व सरपंच केदार साह के अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के पंचायत मझरिया शेख परशोतीपुर गांव निवासी महम्मद हुसैन व हजरत अली के बीच भू विवाद का हुआ समझौता पुलिस के पहल पर दोनों पक्ष गले मिले और हाथ मिलाये। एकरारनामा में दर्शाया गया है कि हसरत अली के मकान के आगे जो जमीन था । जिसपर दोनो पक्षो का विवाद था वो पंच ,सरपंच और दरोगा बिपिन सुक्ला के उपस्थिति में यह फैसला किया गया कि हसरत अली के घर के आगे जमीन पर मुहम्मद हुसैन ने उस जमीन को हजरत अली को दे दिया । जिससे मुहम्मद अली को जमीन से कोई तालुकात नही रहेगा और नाही विवाद खड़ा करेंगे । तथा उस जमीन के बदले हजरत अली मुहम्मद हुसैन के पक्का घर के दक्षिण से 7 फिट दक्षिण तरफ से लगे दीवार से सटा कर तथा हजरत अली उस जमीन का फूस पक्का मकान हटा लेंगे । और उस 7 फुट जमीन से उनको और उनके परिवार को कोई तालुकात नही रहेगा ।इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष मोहन तिवारी ,संजय कुमार, जुमन मिया,अजीज मिया,मंजूर आलम मनोज यादव सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे ।
-राजू शर्मा की रिपोर्ट