Breaking News

मझौलिया चीनी मिल का पेराई सत्र बीती रात्रि पूजा अर्चना के बाद हुआ सम्पन्न

बिहार/मझौलिया-शुगर इंडस्ट्रीज ने 64.51 लाख गन्ना पेराई कर अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया।अब तक के पेराई का यह सर्वाधिक पेराई है।बुधवार की देर रात पेराई सत्र 2018-19 का पूजा अर्चना के साथ समापन हुआ।जीएम केन ने डॉ. जेपी त्रिपाठी ने नारियल फोड़ने के उपरांत टीम के सदस्यों का मुंह मीठा कराया।उन्होंने बेहतर सहयोग के लिए किसानों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने बताया कि पेराई सत्र के आरंभ और अंत में कोलकता से आये निदेशक राजेश सारडा की गरिमापूर्ण भागीदारी रही।जो की किसानों ,श्रमिकों, और कर्मचारियों के लिये उत्साहवर्धक साबित हुआ।निदेशक सीएल शुक्ला ने कहा कि किसानों के परस्पर सहयोग के बदौलत इस बार इंडस्ट्रीज ने अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया।बेहतर सहयोग के लिये उन्होंने गन्ना ,तकनीकी, और उत्पाद विभाग के कर्मियों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि टीम वर्क की बदौलत बिगत वर्ष से 04 लाख क्विंटल अधिक गन्ना की पेराई हुई।उन्होंने बताया कि 20 जनवरी तक का गन्ना भुगतान किसानों के खाता में भेज दी गयी है।अबतक गन्ना क्रय भुगतान के मद में 77 करोड़ 61 लाख रूपये भुगतान हुआ है।शेष राशि का बैंक एडवाइस से शीघ्र होगा।उन्होंने कहा कि प्रवंधन ने अपनी ओर से हर सहयोग किसानों को दिया तथा किसानो ने प्रवंधन का साथ दिया।इसके लिए उन्होंने किसानों को बधाई दी।सफल पेराई संचालन को लेकर निदेशक बंगला पर गुरूबार के दिन प्रीती भोज का आयोजन किया गया।जिसमें श्रमिको, कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने लजीज व्यंजन का आनंद उठाया।समापन समारोह में जीएम कमर्शियल अजित कुमार,जीएम टेक्निकल विजय दीक्षित डीजीएम आई टी विजय त्यागी,एजीएम प्रभुनाथ सिंह, मैनेजर एचआर रमाकांत मिश्र, डिप्टी मैनेजर सचिन कुमार सिंह, समेत गन्ना विभाग के कर्मी उपस्थित्त रहे।बताते चले की आगामी 02 मई से नये सत्र का गन्ना सर्वेक्षण शुरू हो जायेगा।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *