*चोरों के हौसले बुलंद, उड़ा ले गए नगदी समेत हजारो की सम्पत्ति
बिहार /मझौलिया- मझौलिया थाना क्षेत्र के पंचायत बैठनिया भानाचक पंचायत के वार्ड नम्बर 10 निवासी लालबाबू यादव मझौलिया चीनी मिल कर्मी के घर से बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते से घर मे घुसकर तनख्वाह का 16 हजार रुपया,पानी का मोटर,बैट्री इन्वर्टर एवं जूते तक अज्ञात चोरों ने चुरा लिये । बताया जा रहा है कि बीती रात्रि जब वे ड्यूटी करने मझौलिया चीनी मिल में चले गए सुबह जब घर वापस आये तो देखे सब सामान बिखरा पड़ा था । चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी कर ली । गिरी स्वामी ने थाने में आवेदन देकर जाँच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होगा।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट