बरेली। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अक्सर कमतर आंका जाता है। मगर, प्रांजल सक्सेना जैसे टीचर शिक्षण कार्य के साथ-साथ एनीमेशन की दुनिया में भी नाम कमा रहे हैं। प्रांजल ने हाल में ही एनसीईआरटी की अखिल भारतीय बाल शैक्षिक ई- कंटेंट प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है। इसके लिए उन्हें ट्रॉफी के साथ-साथ 5000 रुपये का पुरस्कार भी मिला है। मझगवां के सरकारी स्कूल में शिक्षक प्रांजल सक्सेना बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। बाल साहित्य में बेहद सक्रिय प्रांजल अभी तक पांच किताबें भी लिख चुके हैं। उनकी पांचों किताबें महानपुर के नेता, गांव वाला अंग्रेजी स्कूल, भूतिया मास्साब, हाथिस्तान-1 और हाथिस्तान-2 बेहद चर्चित रही है। प्रतियोगिता के दौरान यूपी के केवल पांच शिक्षकों को पुरस्कार के लिए चुना गया। समस्त वीडियोज में प्रांजल को सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन वीडियो बनाने के लिए पुरस्कृत किया गया। 28 मार्च को एनसीईआरटी के जॉइंट डायरेक्टर अमरेन्द्र बेहरा ने प्रांजल को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। 5000 रुपये की राशि भी पुरस्कार स्वरूप दी गई।।।
बरेली से कपिल यादव