बरेली। जनपद मे अलग-अलग मामलों में दो युवतियों ने अपने-अपने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। युवतियों का आरोप है कि उनके प्रेमी ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। बाद में धोखा दे दिया। थाना कैंट क्षेत्र में दूसरे समुदाय की युवती और उसके परिजन धर्म की दीवार लांघकर प्रेमी से शादी कराने को राजी हो गए। लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही प्रेमी धोखा दे गया। इससे परेशान युवती ने कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया है। कैंट क्षेत्र मे कंप्यूटर कोचिंग पढ़ने वाले युवक गोविंद ने दूसरे समुदाय की सहपाठी युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ छह साल तक संबंध बनाए। युवती ने जब विरोध किया तो गोविंद ने 30 अगस्त को शादी करने वादा किया। युवती ने बताया कि उसके परिजन दूसरे समुदाय के युवक से शादी कराने को भी राजी हो गए और उन्होंने एक लाख रुपये खर्च कर सामान भी खरीद लिया। आरोप है कि शादी की तारीख नजदीक आने पर गोविंद ने साथ रहने से मना कर दिया। वही थाना सुभाषनगर क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने दुष्कर्म करने के आरोप मे आरोपी आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित युवती ने बताया कि उसके माता-पिता नही है। आरोपी कई साल से उसे जानता है। शादी का झांसा देकर उसने संबंध बनाए। बाद में शादी से इनकार कर दिया। युवती के मुताबिक बीते दिनों पता चला कि उसकी शादी दूसरी जगह तय हो गई है। बात करने के लिए जब वह उसके घर गई तो आरोपी के पिता मिले। इसके बाद दो सितंबर को आकाश ने कॉल कर उसे घर बुलाकर शादी करने से मना कर दिया। विरोध करने आकाश व उसके भाई सुमित ने उसे पीटा।।
बरेली ए कपिल यादव