पिंडरा/वाराणसी- फूलपुर थाना क्षेत्र के कथौली निवासी मजदूर सुनील चौहान द्वारा मजदूरी मांगना दबंगो को इतना नागवार लगा कि उसे बुरी तरह पिटाई कर अधमरा करने के बाद उसे गांव के बाहर फेंक दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
बताया जाता है कि सुनील चौहान ने गांव के ही पंकज गोड़ व महेश मौर्य के यहाँ मजदूरी के बकाया राशि मांगने गया था।जिसपर उन्होंने रात्रि में पिटाई करने के बाद गांव के बाहर एक पोखरे के समीप फेंक दिया। सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने कराहने की आवाज सुनने के बाद उसके घर वालों को सूचना दिया।घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। पिटाई से गंभीर रूप से घायल युवक को पीएचसी पिंडरा में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसे सिर व पेट मे गंभीर चोटें आईं।पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ 323,504,506 , 147 व 308 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी