बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे एक तेज रफ्तार कार ने काम से लौट रहे मजदूर को टक्कर मार दी। टक्कर मे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि प्रेमबाबू मजदूरी करके घर वापस आ रहे थे तभी रास्ते मे एक कार ने टक्कर मार दी। जिसमे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद परिवार वालों को सूचना दी। पुलिस ने कार को कब्जे मे लेने के साथ चालक को भी हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला संजयनगर गुरुद्वारा के पास के रहने वाले 50 वर्षीय प्रेमबाबू को तेज रफ्तार आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिसमें प्रेमबाबू गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल को बारादरी पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार कब्जे मे लेने के साथ तीन को हिरासत मे ले लिया। उसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। प्रेमबाबू अपने पीछे पत्नी पूरन देई और तीन बच्चों को छोड़ गया है। बारादरी पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ घटना के बारे में अग्रिम कार्रवाई जारी है।।
बरेली से कपिल यादव