कानपुर – कानपुर में फील्ड गन फैक्टरी के सामने मछली से भरी ट्रक ब्रेकर पर उछलने से हजारों मछलिया रोड पर गिर गई, वहाँ मौजूद लोग सड़क पर बिखरी पड़ी मछलियों को बटोर कर घरों में भी ले गये ।लोगों की लगी भीड़ से आसपास के लोग भी जमा हो गये और अपने घरों से सामान ला लाकर सड़क पर बिखरी पड़ी मछलियों की बीन बीनकर घर ले गये।जिससे जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार स्माल आर्मस फैक्ट्री के सामने मछली से भरा ट्रक पलटा और मछलियाँ रोड़ पर पड़ी रहीं। रोड पर लोग आंधी के आम की तरह मछलियाँ बटोरने लगे जिससे जाम जैसी स्थिति पैदा हो गयी ।
पूरा रोड जाम हो गया ।बताया जाता है कि ब्रेकर की वजह से मछली से भरे ट्रक का संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ । घटना कानपुर के अर्मापुर की है।