बिहार: समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड रेलवे लाइन स्थित हजरत मखदूम जलाल पीर चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के मजार शरीफ पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी ही उल्लास के साथ उर्स ए मुबारक मनाई जा रही है। इसकी शुरुआत शुक्रवार दिन चादर पोशी के साथ शुरू हुई और यह 2 दिन तक चलेगा।और रात में मिलाद उन नबी के बाद महफिल समा का भी आयोजन किया जाए रहा है। जिसमें हिंदुस्तान के बड़े-बड़े कव्वाल इसमें हिस्सा लेंगे।इस मजार पर वैसे तो पूरे साल भर सभी धर्म के लोग आते हैं।और चादर पोशी न्याज व फातिहा करते हैं। वहीं सज्जादा नशी सैयद मोहम्मद हसीबुज्ज्मा फरीदी।ने बताया कि बाबा के दरबार नेपाल बंगाल उड़ीसा झारखंड से श्रद्धालु आते हैं अपनी मुराद पूरी होने पर चादर पोशी न्याज व फातिहा करते है।इस मौके पर मोहम्मद शब्बीर फरीदी, जुन्नु फरीदी,साबिर फरीदी कव्वाल,हाजी असगर अली,परमेश्वर राय, मो0 हसन,मो0 परवेज,मो0 हैदर,मो0 शमसाद,मो0 तैयब,अग्रवाल जी,जफर इक्वल,मो0 तनवीर फरीदी,के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे।।
रिपोर्ट: कैशर खान, समस्तीपुर