बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के लोधीनगर मोहल्ले मे बंटवारे को लेकर चल रहे पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि एक महिला और उसके दो बेटों पर लाठी-डंडों व ईटों से हमला किया गया। एक आरोपी द्वारा तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। मामले मे पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर के अनुसार कस्बा के मोहल्ला साहूकारा निवासी मालती देवी का पैतृक मकान मोहल्ला लोधीनगर मे है। वह 10 दिसंबर को मकान पर पहुंची। आरोप है उनके हिस्से के मकान मे चचिया ससुर केदार सिंह ने निर्माण शुरू कर दिया है। मालती ने अपने हिस्से मे दीवार बनवाने मजदूर बुला लिए। मजदूरों को देखकर चचिया ससुर और उनके परिजनों ने गाली गलौज कर धमकी दी। मोहन सिंह ने मालती के सिर पर ईट उठाकर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। मां को बचाने आए उनके बेटे विक्रम को अभिजीत सिंह और अभिषेक सिंह ने लाठी-डंडों से पीटा। जिससे विक्रम सिंह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। केदार सिंह, मोहन सिंह और दीपू ने दूसरे बेटे विजय सिंह पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर आरोपी केदार सिंह, अभिजीत सिंह, अभिषेक सिंह, मोहन सिंह एवं दीपू निवासी फतेहगंज पश्चिमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव
