मकर सक्रांति पर्व पर कस्बे में जगह-जगह हो रहा भंडारा, वितरण हुई खिचड़ी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी का विशेष महत्‍व है। इसके बिना मकर संक्रांति का पर्व होना संभव ही नहीं। इस दिन हर घरों में खिचड़ी बनाई जाती है। श्रद्धालु राहगीरों को भी खिचड़ी एक प्रसाद के रूप में बांटते है। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व परंपरात तरीके से श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। जगह-जगह शिविर लगाकर खिचड़ी, हलुआ व पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया। मकर संक्राति का पर्व प्रतिवर्ष सर्द ऋतु में जनवरी माह के मध्य लोहड़ी से ठीक अगले दिन पड़ता है। इस पर्व पर खिचड़ी का विशेष महत्व होता है। गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व पर जगह-जगह शिविर लगाकर खिचड़ी का वितरण किया गया। कस्बे मे व्यापारियों ने राज ट्रेडर्स की दुकान पर पूड़ी सब्जी व खिचड़ी, राहुल वस्त्र सदन की दुकान पर खिचड़ी, हरि आभूषण भंडार पर हलवा व चाए, लोधी नगर चौराहा, भिटौरा में खिचड़ी वितरण की गई। इसके अलावा कस्बे के मोहल्ला साहूकारा में स्थित रामआसरे मढ़ी मंदिर पर युवाओं द्वारा खिचड़ी वितरण तथा टोल प्लाजा पर स्थित कांवरिया शिव मंदिर पर जनमानस के सहयोग से खिचड़ी वितरण कार्यक्रम किया गया। कांवरिया शिव मंदिर पर भंडारे में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, विधायक मीरगंज डॉ. डीसी वर्मा ने पहुंचकर प्रसाद वितरण कर ग्रहण किया। इसके अलावा गांव उनासी मंदिर पर प्रधान प्रत्याशी अनिल पाल ने खिचड़ी भोग का कार्यक्रम किया। इस मौके पर व्यापारियों सहित गणमान्य नागरिक व मंदिर के पुजारी का सहयोग रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *