बरेली। मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने रामगंगा समेत अन्य पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाई, जिसके बाद पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही देहात से लेकर शहर तक मकर संक्रांति की धूम देखने को मिली। जिसमें जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर सेटेलाइट, शाहमतगंज, कालीबाड़ी, राजेंद्र नगर, संजय नगर समेत तमाम इलाकों में मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोज कराया और पुण्य कमाया गया। इस अवसर पर यूपी के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र आंवला मे खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया। इसके साथ ही उन्होंने बुजुर्गों और निर्धन लोगों में कंबलों का वितरण किया।।
बरेली से कपिल यादव