बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्र मे मकर संक्रांति पर्व को धूम-धाम से खिचड़ी बांटी। इसके साथ कड़ाके की ठंड से बचाने को लेकर रजाईयां भी गरीबों मे बांटी। कस्बा के समाजसेवी ने एक साथ मिलकर सब्जी मंडी गेट के सामने मकर संक्रांति पर्व पर।सुबह दस बजे से खिचड़ी भोज दोपहर दो बजे तक कराने के बाद कस्बा व आस-पास से आए लोगों को इस कड़कड़ाती ठंड से बचाने के लिए मकर संक्रांति पर 200 रजाईयां गरीबों को बांटी गई। जिसमे समाज के हर बर्ग के उपेक्षित, मजदूर, गरीव कामकाजी महिलाओं व पुरूषों को लिहाफ वितरित किए गए। कार्यकम मे प्रमुख रूप से सभी साथियों की सहभागिता रही। इस मौके पर सत्यप्रकाश अग्रवाल, राम गुप्ता, वरूण गुप्ता, अमन गुप्ता, अंकेश सैनी, जीतू रस्तोगी, हर्ष सोमवंशी, गौरव गुप्ता, हिमांशु मिश्रा, बल्टू चौधरी, ठाकुर संजीव सिंह, विशेष ठाकुर, प्रशांत अग्रवाल, राजेन्द्र गिरी, मंजीत चौधरी, राघवेंद्र सिंह, सौरभ गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। वही दूसरी ओर कस्बा के रामलीला गेट पर शनिदेव मंदिर, शिव पार्वती मंदिर पर लंगड़े बाबा की मढ़ी, पास के गांव खिरका कांवरिया मंदिर, कुरतरा लक्ष्मन जती मंदिर, शाही रोड ब्रह्मदेव स्थल के साथ आदि जगहों पर खिचड़ी भोज कराया गया।।
बरेली से कपिल यादव