मंदिर में धूमधाम से स्थापित की गई सतगुरु रविदास महाराज जी की प्रतिमा

सहारनपुर/देवबंद- क्षेत्र के गांव नाफेपुर में संत शिरोमणि सतगुरू रविदास मन्दिर में संत शिरोमणि सतगुरु दास जी महाराज की प्रतिमा बड़ी सत्संग कर धूमधाम से स्थापित की गई।
सतगुरू स्वामी समनदास जी महाराज के आर्शीवाद से प्रतिमा स्थापना कराने पहुंचे सतगुरु रविदास आश्रम स्टार पेपर मिल की सत्संग मंडली ने सतगुरु रविदास महाराज जी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समतामूलक समाज की स्थापना कर समानता, भाईचारा व मानवतावाद का संदेश देने वाले संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज जी का संपूर्ण जीवन इंसानियत से रूबरू कराने में समर्पित रहा है। उन्होंने सभी से मांस, मदिरा जैसी गंदी आदतों से दूर रहने की।
सत्संग का संचालन करते हुए समाजसेवी श्री रामपाल सिंह गौतम ने सभी से आगामी 16 फरवरी को सतगुरु रविदास जयंती को प्रकाश उत्सव के रूप में शांतिप्रिय ढंग से मनाने की बात कही।
मंदिर में प्रतिमा स्थापना आयोजक दरोगा ओमप्रकाश ने कहा कि सतगुरु रविदास जी स्वामी समनदास जी महाराज की दया से वह आज इस काबिल हो पाए हैं कि अपने गांव के मंदिर में महाराज जी की प्रतिमा को रखने में सहयोग किया है उन्होंने सभी से प्रेम पूर्वक मिलजुल कर रहने की बात कही।
इस दौरान महात्मा श्री प्रताप दास, महात्मा श्री प्रताल दास, महात्मा श्री समय दास, महात्मा श्री चंद्रदास, विक्रम दास, बालेश, धर्मसिंह, सोनू भाटिया, धीरसिंह, जोगेंद्र, राजेंद्र, रणवीर, शेरसिंह, पप्पू, प्यारेलाल, प्रतोषण लाल, मानसिंह, रमेश, मोनू, धारा, मोलहड़, सुशील, महेन्द्र सिंह, राजेश, अंकुश कुमार, बालेंद्र, नीरज, सोनू, मुकेश समेत आदि ग्रामवासी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

– एसडी गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *