बरेली। सोमवार को श्री शिरडी साई सर्वदेव मंदिर श्यामगंज मे एक कन्या नेहा पुत्री रामकिशोर निवासी सैदपुर हाकिंस का विवाह खेमानंद पुत्र स्व. ओमप्रकाश से हिन्दू वैदिक रीति रिवाज से विवाह कराया। इस दौरान उन्हें उपहार स्वरूप जरूरत के सामान समेत कई उपहार दिए गए। सभी के लिए भोजन की व्यवस्था मंदिर की ओर से की गई। महंत पंडित सुशील पाठक, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, सुधीर जयसवाल, सरस्वती, ममता, बिजेंद्र, राजेन्द्र अग्रवाल, उमाशंकर ऐरन, आयुश अग्रवाल, शलभ गोयल, गौरव अरोरा, रजत अरोरा, पीएस तोमर, सौरभ दीक्षित, सुचित्रा खण्डेलवाल, सोनल, चंचल, डॉक्टर स्वेता तिवारी आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव