बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। क्षेत्र के गांव सनेकपुर के शिव मंदिर परिसर मे असामाजिक तत्वों ने मांस और खाल के टुकड़े फेंक दिए। बुधवार की सुबह पूजा करने पहुंचे ग्रामीणों ने मंदिर परिसर मे मांस के टुकड़े पड़े देखे तो गुस्से मे आ गए। ग्रामीणों ने सूचना थाना पुलिस को दी। इस पर इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा और सीओ चमन सिंह चावड़ा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और मंदिर परिसर में पड़े टुकड़ों को हटवाकर मंदिर परिसर की धुलाई कराई गई। घटना के बाद से गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है। जानकारी के अनुसार थाना हाफिजगंज के गांव सनेकपुर के ठाकुरद्वारा मोहल्ला मे प्राचीन शिव मंदिर है। मंगलवार की रात को मंदिर परिसर मे असामाजिक तत्वों ने मांस के टुकड़ों को जगह- जगह पर फेंक दिया। बुधवार को गांव के लोग पूजा अर्चना करने जब मंदिर पहुंचे तो मंदिर परिसर में मांस के टुकड़ों को देख गामीण आक्रोशित हो गए। मंदिर परिसर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर थाना प्रभारी चेतराम वर्मा, सीओ चमन सिह चावड़ा भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और घटना की बारीकी से जांचकर मांस के टुकड़ों को उठवाकर फेंकवाया तथा मंदिर परिसर को साफ करवाया। साथ ही ग्रामीणों से शांति बनाये रखने की अपील की। थाना प्रभारी चेतराम वर्मा ने बताया कि घटना के संबध मे गांव के किसी व्यक्ति से तहरीर नही मिली है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। खुराफात करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। अगर गांव का व्यक्ति तहरीर नही देता है तो पुलिस अपनी तरफ से रिपोर्ट दर्ज करेगी।।
बरेली से कपिल यादव