भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले गांव जटौआ के देवस्थान पर बने देवी मंदिर मे स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति मंदिर परिसर मे खंडित अवस्था मे मिली। इससे हिंदू समुदाय मे आक्रोश फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल मां दुर्गा की नई मूर्ति लगवाकर मामले को शान्त करवाया। भोजीपुरा के गांव जटौआ मे हिंदू मुस्लिम की मिश्रित आबादी है। गुरुवार को सुबह सात बजे लोग मंदिर मे पूजा करने पहुंचे तो मंदिर के बाहर परिसर मे मां दुर्गा की मूर्ति खंडित अवस्था मे मिली। लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही भोजीपुरा थाने से प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी, चौकी इंचार्ज धौंराटांडा संजय कुमार फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल देवी की नई मूर्ति को मंगवाकर मंदिर मे पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा से स्थापित करवाया। देवस्थान की बाउंड्री वॉल पर कंटीले तारों को मंगवाकर तारकसी करवाई। तहसीलदार सदर भानुप्रताप सिंह व नायब तहसीलदार भोजीपुरा अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ऊषा पत्नी छोटेलाल गुरुवार को मंदिर मे पूजा करने गई थी। महिला ने साफ सफाई के उद्देश्य से मां दुर्गा की मूर्ति को उठाया तो पैर खंडित हो गया। ऊषा मूर्ति मंदिर परिसर में छोड़कर चली आई। इसके बाद अन्य लोगों ने देखा तो दूसरे समुदाय पर शक जाहिर किया। जब हिन्दू समाज को असलियत पता चली तब वह शांत हो गये और चले गये।।
बरेली से कपिल यादव