बरेली। आलमगिरीगंज स्थित बाबा खंडसारी नाथ मंदिर के सामने लगा ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग व नगर निगम के अधिकारियों की अनदेखी से कूड़ा घर बनकर रह गया है। आसपास के लोग यहां सुबह से शाम तक कूड़ा डालते है। मंदिर के सामने होने के बावजूद नगर निगम अधिकारियों ने न तो कूड़ा उठाने की व्यवस्था की है और न ही कूड़ा दान लगवाने का प्रयास किया है। योगी सरकार द्वारा धार्मिक स्थानों के आस-पास सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बार-बार दिशा निर्देश देने के बाद भी निगम के आला अधिकारी आदेशों को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे है। जिसका जीता जागता उदाहरण ट्रांसफार्मर के नीचे लगे कूड़े का ढेर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम के आला अधिकारियों से कूड़ा उठाने व उसकी जगह कूड़ादान लगवाने के लिए निगम अधिकारियों से लिखित व मौखिक रूप से संपर्क कर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी के कान में जूं नहीं रेंगी।
बिजली के खुले तार मौत को दे रहे हैं न्योता
ट्रांसफार्मर के नीचे खुले तार व केबिन बॉक्स का दरवाजा न होने से बारिश के दौरान अधिकतर जानवर जब अपना भोजन तलाशने कूड़े के ढेर में जाते हैं तो खुले तार होने की वजह से अर्थिंग मिलने से करंट का शिकार हो जाते हैं। सर्राफा कारोबारी भगवती प्रसाद अग्रवाल का कहना है कि बारिश के दौरान आसपास की दुकानों में भी करंट आने की संभावना रहती है। खुले तार सही कराने व ट्रांसफार्मर के बाहर बाउंड्री में चहारदीवारी या वेरीकेटिंग बनवाने के लिए मुख्य अभियंता वितरण को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन आज आठ माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। स्थानीय निवासी राज किशोर अग्रवाल का कहना है कि मंदिर में किसी भी धार्मिक कार्यक्रम के दौरान जब भंडारे का आयोजन किया जाता है तो उस समय स्थिति काफी चिंताजनक बन जाती है। ट्रांसफार्मर के आसपास बांस बल्ली लगवाकर रोकथाम करते हैं लेकिन फिर भी कोई हादसा न हो जाए। इस बात की विशेष चिंता रहती है यदि बिजली विभाग द्वारा बैरिकेडिंग कर दी जाए तब न तो पूरा पड़ेगा और न ही किसी हादसे का डर रहेगा।
क्षेत्र के एसडीओ को ट्रांसफार्मर के आसपास बैरिकेडिंग कराने के निर्देश तीन माह पहले दे दिए गए थे। किन परिस्थितियों में काम नहीं हो सका इसका पता लगाया जाएगा। दोबारा क्षेत्र के एसडीओ को कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।
– तारिक मतीन मुख्य अभियंता विद्युत वितरण बरेली
बरेली से कपिल यादव