- जंसा पुलिस की तत्तपरता से बड़ी बवाल होने से बची
- मंदिर के संरक्षक ने मंदिर कब्जा करने का लगाया ट्रस्ट संचालक पर आरोप
वाराणसी/ सेवापुरी-जंसा थाना क्षेत्र के सत्तनपुर बाजार वरुणा नदी तट पर स्थित श्री कृष्ण राम जानकी मंदिर के मुख्य द्वार पर पूर्व में लगे शिलापट्ट को महँगीपुर रैसीपुर गाँव के ही शिव मोहन पटेल ने विगत कुछ माह पूर्व मंदिर पर लगी शिलापट्ट तोड़कर अपने द्वारा राम राज महाराज वरुणाचल पुनर्वास संस्था के नाम का शिलापट्ट लगा दिए थे जिसकी सूचना जब रविवार किसी तरह मंदिर के संरक्षक सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी को हुई तो वह तत्काल सत्तनपुर वरुणा नदी तट पर स्थित मंदिर पर पहुँचे और तत्काल इसकी सूचना जंसा पुलिस को दी।सूचना पाते ही जंसा पुलिस मौके पर पहुंचकर विवाद कर रहे लोगो को शांत कराकर।दोनों पक्ष से चार अभिषेक तिवारी,अजय तिवारी,लाल मोहन,विजय बहादुर पटेल को हिरासत में लिया।वही इस बाबत मंदिर के संरक्षक सत्येंद्र का आरोप है कि लाल मोहन पटेल शिलापट्ट लगाकर मंदिर पर कब्जा करना चाहते है।वही जंसा एसओ मनोज कुमार का कहना है कि घटना स्थल से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट-:चंद्रभान सिंह कपसेठी वाराणसी