बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे पैसों का लालच देकर मंदबुद्धि से रेप के आरोपी अधेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी को जेल भेज दिया। मामला थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव का है। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय, उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह एवं रोहित तोमर की टीम ने छापा मारकर रेप के आरोपी हरप्रसाद निवासी टिटौली को गिरफ्तार सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी को जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया टिटौली के ग्रामीण ने अपनी मंदबुद्धि लड़की से रेप का आरोप लगाकर 27 मई को मुकदमा दर्ज कराया था। पिता का आरोप है। उसकी 21 वर्षीय मंदबुद्धि पुत्री बोल नही पाती है। गांव मे मिट्टी के बर्तन बनाकर बेचने वाले हरप्रसाद ने उसकी पुत्री को पैसों का लालच देकर अपने घर बुलाया। इसके बाद उसने उससे से रेप किया। एसओ ने बताया आरोपी की उम्र 60 वर्ष है। उसका पुत्र व पुत्रवधु बाहर रहकर नौकरी करते है। उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। आरोपी घर में अकेला रहता है।।
बरेली से कपिल यादव