मंत्रोच्चारण के साथ हुई शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा

*यज्ञ से आती है क्षेत्र में अमन चैन शांति:- आचार्य नवीन पांडे

बिहार /मझौलिया- मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत स्थित रामजानकी मंदिर में शिव परिवार मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन किया गया। आचार्य नवीन कुमार पांडे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिवालय में शिव परिवार की प्रतिमा स्थापित की गई। साथ ही राम जानकी, लक्ष्मण हनुमान एवं गणेश की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई। यज्ञ के दौरान पूजा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा ।आचार्य नबीन पांडे ने बताया कि संसार में रहकर प्राणी दूसरों के दुख को अपना समझ कर सामाजिक हित में कार्य करें तो ही मानव जीवन धन्य हो सकता है । हरपुर गढ़वा पंचायत में हिन्दू – मुस्लिम समाज के लोगों ने देश की सुख शांति और समृद्धि ,आपसी भाईचारे के लिए महायज्ञ एवं भंडारे में बढ़ चढ़कर भाग लिया । जिसे देख लोगों ने खुशी जताई। कल यज्ञ पूर्णाहुति महालक्ष्मी की पूजा और प्रधान देवता विष्णु की पूजा एवं विशाल भंडारे के साथ यज्ञ का समापन किया जाएगा। इस मौके पर ध्रुव पडित, नंदकिशोर प्रसाद, दिलीप प्रसाद ,सुरेश साह, कमल पडित मुखिया पति अली असगर , भोला मिया, ज्ञानी प्रसाद समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *