मंत्री के रिश्तेदार समेत सात पर गैंगस्टर का मुकदमा, जोगा नवादा गोलीकांड के हैं आरोपी

बरेली। जनपद के बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा मे अधिवक्ता रीना सिंह के पति लखन राठौर और उनके दो देवरों पर जानलेवा हमले के सात माह पुराने मामले मे बुधवार को सात आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने मे गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। यह कार्रवाई बारादरी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय की तहरीर पर की गई है। पुलिस ने गैंग का सरगना जोगी नवादा निवासी सौरभ राठौर को घोषित किया है। एक आरोपी उत्तराखंड की एक मंत्री का रिश्तेदार है। बारादरी थानाध्यक्ष के अनुसार आठ दिसंबर 2024 की शाम जोगी नवादा मे लखन राठौर और उनके दो भाइयों की हत्या की नीयत से 10-12 अवैध असलहों से फायरिंग की गई थी। इस संबंध में बारादरी थाने की पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ मे सौरभ राठौर, शिवम राठौर, अभिषेक और लालू पटेल को गिरफ्तार किया था। इन्ही आरोपियों ने 23 जनवरी 2023 को भी रीना सिंह, उनके पति और देवरों की हत्या की नीयत से फायरिंग की थी। बारादरी इंस्पेक्टर ने बताया कि सात आरोपियों की अपराध की गंभीरता को देखते हुए उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस गैंग का सरगना सौरभ राठौर है। सौरभ के गिरोह के गुर्गों में जोगी नवादा का शिवम राठौर, आकाश राठौर, टिंकू राठौर, विशाल राठौर व संतोष साहू और गुलडिया निवासी लालू पटेल उर्फ शिवराज का नाम शामिल है। यह गिरोह समाज विरोधी क्रियाकलाप मे लिप्त रहता है। अपने निजी लाभ के लिए किसी भी संगीन घटना को अंजाम देने से नहीं चूकता है। इस गिरोह का जनता के बीच स्वच्छंद रूप से विचरण करना लोकहित में उचित नही है। इन सात आरोपियों के अलावा रजत राठौर, हिमालय राठौर, अमित राठौर, अभिषेक और गोपाल मिश्रा के खिलाफ भी जल्द ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस डोजियर के अनुसार गिरोह के सरगना सौरभ पर हत्या के प्रयास सहित अन्य आरोपों में नौ मुकदमे दर्ज हैं। सबसे ज्यादा 14 आपराधिक मुकदमे सौरभ के गुर्गे लालू पर दर्ज हैं। टिंकू पर पांच और संतोष पर चार मुकदमे दर्ज हैं। शिवम, विशाल और आकाश के खिलाफ दो-दो मुकदमे दर्ज है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपियों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कराई जाएगी। इन सभी की गतिविधियों की नियमित निगरानी के लिए उनकी हिस्ट्रीशीट खुलवाई जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *