बरेली। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सोमवार की शाम सेटेलाइट बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया तो अफसरों के बीच खलबली मच गई। निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड पर हावी अव्यवस्थाओं को लेकर वह अफसरों से काफी नाराज नजर आए। उन्होंने यात्रियों से बस स्टैंड पर मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक लिया। बसों की जानकारी के लिए लगी एलईडी स्क्रीन पर बसों के संचालन का समय देखा। एलईडी पर भाषा अंग्रेजी देख इसे हिंदी मे परिवर्तित कराने के निर्देश दिए। परिवहन मंत्री सोमवार को शाम करीब साढ़े सात बजे सेटेलाइट बस स्टैंड पहुंचे थे। सबसे पहले बस स्टैंड परिसर के बाहर रोड पर खड़े फड़ और ठेले वालों को यात्रियों के बीच खड़ा देख नाराजगी व्यक्त की। बसों की भीड़ के बीच बस स्टैंड पर अनाउंसमेंट नहीं होने पर वह परिसर में निरीक्षण करने पहुंच गए। मंत्री ने अधिकारियों से सबसे पहले यह पूछा कि बस स्टैंड कौन एआरएम देखता है। एआरएम को मौके पर बुलाने के बाद यात्रियों के लिए अनाउंसमेंट के लिए शुरू की गई सुविधा की जानकारी ली। एआरएम हड़बडाते दिखे कि इस बीच मंत्री सीधे बस स्टैंड के पूछताछ केंद्र पर पहुंचे। यहां तैनात कर्मचारी से पूछा कि यात्रियों के लिए अनाउंसमेंट की क्या व्यवस्था है। कहा- पिछली बार निरीक्षण के दौरान उन्होंने अनाउंसमेंट सिस्टम शुरू कराया था ताकि यात्रियों को सुविधा हो। कर्मचारी की ओर से कोई सटीक जवाब नही मिलने पर मंत्री ने नाराजगी जताई और यात्री शेड में बैठे यात्रियों के पास पहुंच गए। उनसे व्यवस्था को लेकर जानकारी चाही कि इसी बीच उनके साथ मौजूद एक भाजपाई ने पानी की टंकी खराब पड़ी होने की शिकायत की। इस पर मंत्री का पारा चढ़ गया। कहा-गर्मी में यात्रियों की सुविधाओं को लेकर अफसर गंभीरता दिखाएं वरना उनके लिए यह अच्छा नही होगा। इस पर रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि पानी की मोटर खराब है। मैकेनिक उसे ठीक कर रहा है। मंत्री ने बस परिसर मे अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली। आरएम दीपक चौधरी, सेवा प्रबंधक धनजी राम, एआरएम संजीव कुमार, अरुण कुमार वाजपेयी आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव