मुजफ्फरनगर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एकपेड़ माँके नाम अभियान के अंतर्गत आज शहर विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा मुजफ्फरनगर के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पौधारोपण कर उपस्थित शिक्षकों, छात्रों, क्षेत्रवासियों से एक-एक पेड़ लगाने का आह्वान किया।
इस दौरान मंत्री कपिल देव ने कहा कि माता एवं प्रकृति निस्वार्थ प्रेम की प्रतिमूर्ति हैं। प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए हम सबका दायित्व है कि प्रति वर्ष कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए।
इसके बाद क्षेत्र के गांव मखियाली में पंहुचे मंत्री कपिल देव ने ग्रामवासियों संग पौधारोपण किया। वृक्षों के महत्व पर चर्चा करते हुए उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी को इस महा अभियान का हिस्सा बन कर माँ समान प्रकृति के संरक्षण के लिए एक पेड़ जरूर लगाएं।