मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हापुड़ व पिलखुवा के पीडित व्यापारियों का जाना हाल:कहा उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं

मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हापुड़ व पिलखुवा के पीडित व्यापारियों का हाल जाना और कहा कि व्यापारी वर्ग का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं होगा।

मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से हैट्रिक लगाने वाले विधायक योगी सरकार 2.0 में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल का लखनऊ से लौटते समय हापुड़ आगमन पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया और उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।

इसके बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हापुड़ में 2 दिन पूर्व किराना व्यापारी सुशील कुमार से हुई लूट व गोली लगने से घायल होने पर हॉस्पिटल पहुंचकर उनका कुशल-क्षेम जाना और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

साथ ही उन्होंने हापुड़ के पिलखुवा में चार दिन पूर्व व्यापारी राजीव मित्तल के बेटे मयंक मित्तल की दुखद हत्या के बाद उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और एडीजी राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार व जिलाधिकारी हापुड़ अनुज सिंह से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही और परिवार की सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा सरकार सर्वसमाज की आत्मनिर्भरता और सुरक्षा के साथ ही व्यापारियों की हर एक समस्या के समाधान के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर तक हर क्षेत्र का व्यापार बढ़े इसके लिए संसाधन जुटाने का काम किया गया है। व्यापारी वर्ग का किसी भी हाल में उत्पीडन नहीं होने दिया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ० विकास अग्रवाल, रमेश अरोरा, विनीत दीवान, मनोज गुप्ता, मनोज तोमर व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *