बरेली। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बाद भी एलन क्लब सब्जी मंडी के बाहर हर दिन पन्द्रह से बीस फल के ठेले खड़े रहते है। फल का कारोबार करने वाले व्यवसायी मुंह पर मास्क लगाना उचित नही समझ रहे है। ग्राहकों को फल देते वक्त भी मास्क का उपयोग नही कर रहे है। जिस कारण कोरोना फैलने का अंदेशा बना हुआ है। कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिए खुद व दूसरों को बचाने के लिए मुंह पर मास्क लगाना जरूरी कर दिया है। मंडी मे जो नजारा दिखा उससे यही लगा कि मास्क एवं शारीरिक दूरी को लेकर न तो अधिकारी गंभीर हैं और न हीं दुकानदार। सब्जी बाजार में सरकार के गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। बगैर मास्क लगाए दुकानदार सब्जी बेच रहे हैं। मुंह पर मास्क लगाने की बजाय गले में लटकाए रहते है। शासन प्रशासन से लेकर नगर निगम भी मास्क लगाने को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है। लॉकडाउन में बिना मास्क निकलने पर चालान भी किए जा रहे है। इसके बाद भी एलन क्लब मंडी के वाहर सड़क किनारे फल का कारोबार करने वाले ठेले वाले बिना मास्क लगाए ही फलों की बिक्री करते देखे जा रहे है। ग्राहकों द्वारा ठेले वालों से मास्क लगाने की बात करने पर ठेले वालों का कहना है कि क्या मास्क लगाने के बाद कोरोना भाग जाएगा। जबकि प्रशासन ने सभी दुकानदारों व ठेले वालों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के साथ जीविका कमाने की बात कही है लेकिन इसके विपरीत ही लोग न तो मुंह पर मास्क लगाए हुए है और न ही सेनिटाइजर करवा रहे है। ग्राहकों को फल के साथ अपने परिजनों को संक्रमण होने का अंदेशा बना रहता है। हर दिन नगर निगम के अफसर और कर्मचारियों का आना जाना रहता है फिर भी ठेले वालों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भीषण महामारी मे ठेले वाले कोरोना के मायने नहीं जानते है। जुर्माना के भय से गले में मास्क लटका लिया है। देखते हैं कि मास्क की जांच हो रही है तो उसे मुंह में लगा लेते हैं। जैसे हीं अधिकारी जाते हैं मुंह से मास्क हटा देते हैं। बगैर मास्क के फल बेच रहे दुकानदार को कई नागरिकों ने चेतावनी भी दी।।
बरेली से कपिल यादव