मंडी के बाहर फड़ लगाकर सब्जी बेचने पर ठेकेदार ने धमकाया

बरेली। नगर निगम के सामने एलन क्लब मंडी के पास रमेश नामक व्यक्ति ने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मंडी के बाहर कुछ सब्जी बेचने का फड़ लगाया तो ठेकेदार ने पहले तो उसको फड़ लगाने से रोका और इसके बाद उसको धमकाने लगा। गरीब हाथ जोड़ता रहा मगर ठेकेदार ने उसकी एक न सुनी। उस गरीब के फड़ लगाने की रसीद काट दी। तीन चार किलो हरी मिर्च बेचने के लिए फड़ लगाया था। इतने की मिर्च नहीं बेची जितने की रसीद काट दी। रमेश अपनी परेशानी की दुहाई देता रहा लेकिन ठेकेदार ने उसकी एक न सुनी। नगर निगम की ऐलन क्लब मंडी में ठेकेदार की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। जांच की तलवार लटकने के बाद भी ठेकेदार और उसके साथी मनमानी कर वसूली मे लगे हैं। ठेकेदार को न अधिकारियो का डर है और न ही कार्यवाही का डर है। ऐलन क्लब के बाहर बरेली कॉलेज रोड पर कालीबाड़ी निवासी रमेश ने सब्जी का फड़ लगा लिया था। इस पर ठेकेदारों ने पहले उसको हड़काया फिर उसकी जबरदस्ती रसीद कर दी। यही नहीं भू प्रयोग शुल्क के नाम पर उसकी रसीद काटकर रमेश की जेब से 75 रुपये धमकाकर निकाल लिए गए। रमेश ने बताया कि वो कालीबाड़ी में रहता है। परिवार के भरण पोषण के लिए कुछ सब्जी बेचकर गुजारा करने के लिए बैठा था, लेकिन ठेकेदार ने धमकाना शुरू कर दिया।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *