बरेली। बुधवार को मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कमिश्नरी सभागार मे सम्पन्न हुई। मंडलायुक्त ने शासन के प्राथमिकता कार्यक्रमों की रैंकिंग मे बरेली मंडल को प्रदेश मे प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि विगत माह मे आईजीआरएस 16वां स्थान पर बरेली मंडल था जो अब बरेली मंडल तृतीय स्थान पर आ गया है। उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड मे शाहजहांपुर की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एडी हेल्थ को निर्देश दिए कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित कर आयुष्मान गोल्डन कार्ड की प्रगति में सुधार लाते हुए शीघ्र प्रगति को बढ़ाया जाए। उन्होंने सीएचसी विसौली बदायूं, तिलहर शाहजहांपुर एवं पूरनपुर पीलीभीत में संस्थागत प्रसव लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र प्रगति को बढ़ाया जाए। मंडलायुक्त ने जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत हर घर जल योजना जनपद पीलीभीत व बदायूं के टैप कनेक्शन (एफएचटीसी) की प्रगति संतोष जनक न होने पर सम्बंधित कार्यदायी संस्था पीएनसी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीडीए सचिव को निर्देश दिए कि दुर्बल आय वर्ग के अवशेष आवासों को तत्काल आवंटन कराए जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराएं। उन्होंने मंडल में वृहद गौ संरक्षण केन्द्रों को 30 नवम्बर तक निर्माण कार्य पूर्ण कर शीघ्र क्रियाशील कराए जाने को सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने धान क्रय की समीक्षा मे पाया कि 16 प्रतिशत प्रगति है जो कम है, जिसे तत्काल क्रय केन्द्रों पर डबल काटें लगाकर धान क्रय में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि धान विक्रय किसानों का भुगतान भी शीघ्र किया जाए। मंडलायुक्त ने परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मंडल मे जो अधिक लागत की परियोजनाएं हैं जिनका निर्माण कार्य चल रहा है उनका निरीक्षण कर लें। धनाभाव में कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं उसके लिए शासन से पत्राचार किया जाए। उन्होंने जनपद बरेली की तहसील नवाबगंज में अटल आवासीय बिल्डिंग का निर्माण कार्य की प्रगति कम होने पर एसी पीएमजीएसवाई को निर्देश दिए कि स्वयं निर्माण कार्य को निरीक्षण कर प्रगति को बढ़ाया जाए। उन्होंने सभी मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां पर निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं उन्हें सम्बंधित विभाग को हैण्डओवर कर दिया जाए। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्यों में सबसे कम प्रगति बदायूं की होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि अवशेष सड़कों के कार्यों को 15 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जाए। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि शाहजहांपुर के विद्यालयों में शीघ्र विद्युतीकरण का कार्य कराया जाए। 40 मीटर से अधिक दूरी के विद्यालयों में विद्युतीकरण हेतु बरेली मे 12 विद्यालय, बदायूँ में 25 विद्यालय, पीलीभीत में 34 विद्यालय तथा शाहजहांपुर में 82 विद्यालय शेष है। इनको दिसंबर तक पूर्ण कराया जाए। बैठक में आईजी रेंज, सभी एसएसपी, जिलाधिकारी बरेली शिवाकान्त द्विवेदी, जिलाधिकारी बदायूं मनोज कुमार, जिलाधिकारी शाहजहांपुर उमेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी पीलीभीत प्रवीन कुमार लक्ष्यकार, अपर आयुक्त प्रशासन अरूण कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, बीडीए सचिव योगेन्द्र कुमार, मंडल के समस्त मुख्य विकास अधिकारी, उप निदेशक अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव