गोरखपुर।रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आज बहनों द्वारा भाई को राखी बांधने का पर्व है। और इस पर्व पर गोरखपुर मंडलीय कारागार पर बहनों का प्यार की भीड़ देखने को मिली मंडली कारागार पर भीड़ इन तस्वीरों में देख सकते हैं कतार में खड़ी होकर करके और आंखों में आंसू लेकर भाई से मिलने के लिए बहने खड़ी है डेढ़ साल बाद भाइयों की मुलाकात आज बहनों से होगी बहने उनके कलाई पर राखी बांधेगी वही भाई भी अपनी बहनों को सुरक्षा करने का वादा करेंगे। बहने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने भाइयो के कलाई पर राखियां बाधी।
मंडलीय कारागार के कैदी भाइयों को बहनों ने आंखों में आंसू लेकर पहुँची राखी बांधने
