बरेली। मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने शुक्रवार को बरेली हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। आगामी 12 अगस्त से शुरु हो रही मुंबई से बरेली मुंबई एवं बेंगलुरु बरेली बेंगलुरु यात्री हवाई उड़ान की तैयारियों का जायज़ा लिया। इस अवसर पर बरेली के महापौर डॉ. उमेश गौतम भी उनके साथ थे। मंडलायुक्त एवं महापौर ने बरेली हवाई अड्डे पर सुरक्षा तथा यात्री सुविधाओं से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कहा कि यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। वर्तमान में सप्ताह में चार दिन क्रमश: मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को बरेली एयरपोर्ट से मुंबई के लिए और सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बरेली एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए उड़ान शुरु होगी। इस मौके पर मंडलायुक्त को बरेली एयरपोर्ट के अधिकारियों और एंडिगो के प्रतिनिधियों ने बताया कि लखनऊ के लिए भी जल्द ही हवाई यात्रा सेवा शुरु करने की प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है। इसके भी जल्दी ही शुरु होने की आशा है। मंडलायुक्त आर रमेश कुमार द्वारा बरेली शहर से एयरपोर्ट तक की सेवा के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि इसके लिए शटल सेवा शुरु की जाएगी। उन्होंने बताया कि बरेली एयरपोर्ट के सिटी एरिया की ओर एक स्मार्ट शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बरेली शहर से एयरपोर्ट तक सड़क को फोर लेन में परिवर्तित किए जाने की प्रक्रिया भी शुरु की जा रही है ताकि एयरपोर्ट तक निर्बाध आवागमन को सुविधाओं किया जा सके।।
बरेली से कपिल यादव