बरेली। मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों में तेजी आई है लेकिन अभी और शीघ्रता अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि कुछ निर्माण कार्यों को वर्षा ऋतु से पूर्व पूरा करने का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मियों में अधिक कार्य होने संभावना का लाभ स्मार्ट सिटी परियोजना को अवश्य मिलना चाहिए। मंडलायुक्त कमिश्नरी सभागार मे स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मंडलायुक्त ने बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अब तक किए गए कार्यों की प्रगति जानकारी ली। कार्यों में और गति लाने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही अन्य परियोजनाओं के आगामी कार्यों के बारे में विचार विमर्श कर कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही यह भी कहा कि सड़कों के किनारे फुटपाथ तथा हरे पेड़ों को लगाने का कार्य भी मानक अनुसार किया जाए। मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने कहा कि वर्षा ऋतु से पूर्व बरेली की जिन सड़कों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। उनका कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण करने का लक्ष्य अभी से निर्धारित कर लिया जाए ताकि बारिश के दिनों में जल भराव की समस्या उत्पन्न न होने पाए। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना की उद्यान इकाई को सक्रिय कर हरे पौधों को निर्धारित मानक अनुसार लगाए जाने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। डीएम ने कहा कि नगर निगम के पार्को में औषधीय पौधों की समय समय पर रोपाई कराई जाए ताकि इस प्रकार के पौधे लगाने की प्रवृत्ति में तेजी आए। बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक मंडल द्वारा चुकता पूंजी को 50 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 372 करोड़ रुपए किए जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गई एवं बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड के वित्तीय वर्ष 2019-20 की डायरेक्टर रिपोर्ट को भी स्वीकृत प्रदान की गई। बैठक में जिलाधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वरिष्ठ महाप्रबंधक, नोडल अधिकारी, निदेशक मंडल के सदस्य सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव