मंडलायुक्त ने बैठक मे बात करने पर दो अधिकारियों का काटा एक दिन का वेतन

बरेली। शुक्रवार को मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कमिश्नरी सभागार मे पंचायत विभाग के विभागीय कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। मंडलायुक्त ने सभी मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों मे पात्र पेंशनर्स तथा राशन कार्ड धारक ऐसे है। जिनको अभी तक शौचालय नही मिले है। उनका पहले सत्यापन कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रांगण मे बरसात का पानी भर जाता है इससे छात्राओं को दिक्कत होती है। बीएसए से वार्ता कर ऐसे विद्यालयों में मिट्टी डलवाकर प्रांगण को ऊंचा करा दिया जाए। जिससे बरसात का पानी नही भरे। बैठक के दौरान जनपद बरेली के दो जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) आपस मे बात कर रहे थे। बैठक मे ध्यान न देने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश उप निदेशक पंचायत को दिए। मंडलायुक्त को उप निदेशक पंचायत ने मंडलीय विभागों के द्वारा कराए गए कार्य ओडीएफ के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कराये गए कार्य, शौचालय, सामुदायिक शौचालय, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन, पंचायत भवन को ग्राम पंचायत सचिवालय मे परिवर्तन किए जाने, पंचायत सहायक के मानदेय भुगतान, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए गए कार्यों एवं हैंडपंप आदि के कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। बैठक मे उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अधिकारी भोला राम, उप निदेशक पंचायत धर्मेंद्र सिंह, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी बरेली रिजवान अहमद, जिला पंचायत राज अधिकारी शाहजहांपुर घनश्याम सागर, जिला पंचायत राज अधिकारी बदायूं श्रेया मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी पीलीभीत बासपती झां, डीपीएम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *